मकड़ाई समाचार हरदा। बोहरा समुदाय अपने 30 रोजे पूरे करने के बाद सोमवार को ईद का त्यौहार मना रहा है। गौरतलब हो कि बोहरा समुदाय चांद की तस्दीक की बजाए हिंदी तारीख से रमजान की शुरुआत कर तीस रोजे पूरे कर ईद का त्यौहार मनाता है। दाऊदी बोहरा समाज ने सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार खुशी के साथ मनाया जा रहा है। ईद के दिन शहर की बोहरा मस्जिद में सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज अदा की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग व एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बोहरा मस्जिद पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं बोहरा समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। नमाज में दुआ कर देश की एकता, अखंडता व खुशहाली की कामना की गई। समाजजनों ने अपने सबसे बड़े पर्व को सादगी के साथ मनाया और घरों पर ही सिंवैया और शीरखुरमा से मुंह मीठा किया।