हरदा | प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत बहनाओं के पंजीयन करने हेतु जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 17 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने लाडली बहना योजना शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थित कर्मचारियों से वार्ड के हितग्राहियों की संख्या एवं पंजीयन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आईडी देकर डोर टू डोर जाकर लाडली बहना में पंजीयन कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव, वार्ड प्रभारी रामचंद्र सांवले, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा गौर, वार्ड पार्षद श्रीमती विनीता गुर्जर सहित कर्मचारी एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित थी।
ब्रेकिंग