हरदा : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से जीवनम् स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इसी क्रम में शनिवार को विकासखण्ड हंडिया के ग्राम मनोहरपुरा में जीवनम् स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री डी. के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग