ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा ; किसानों को कृषि ऋण ब्याज माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये


हरदा ;
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में आयोजित किसान महाकुंभ कार्यक्रम में किसानों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 के खरीफ मौसम तथा वर्ष 2021- 22 कि रबी फसल बीमा की दावा राशि, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागृह में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोद, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत ब्याज माफी संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

- Install Android App -

इन किसानों को दिये गये ब्याज माफी संबंधी प्रमाण-पत्र
जिन किसानों को कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने ब्याज माफी संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये, उनमें श्री रामेश्वर को 40975 रूपये ब्याज माफ करने संबंधी प्रमाण-पत्र दिया गया। इसी तरह मणीबाई को 42954 रूपये, बिरबल को 106090 रूपये, बसुबाई को 43710 रूपये, रामेश्वर को 4180 रूपये, बृजकिशोर को 27955 रूपये, दिनेश को 17259 रूपये, महेन्द्र को 20423, दत्तात्रेय को 7785 तथा सुरेन्द्र को 3127 रूपये का ब्याज माफी संबंधी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

किसान कल्याण योजना में 54160 किसानों के खाते में 10.83 करोड़ रु. जमा किये
उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि हरदा जिले में खरीफ वर्ष 2021 में 23896 किसानों को 21 करोड़ 70 लाख 4 हजार 104 रुपए तथा रबी वर्ष 2021-22 के लिए 59863 किसानों को राशी रुपए 82 करोड़ 6 लाख 69 हजार 870 रुपए की बीमा दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत हरदा जिले के 5336 किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई। उप संचालक कृषि श्री चंद्रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत कुल 54160 किसानों के खाते में 10 करोड़ 83 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए गये। जिसमें टिमरनी तहसील के 8766 किसानों के खाते में 1.75 करोड़ रुपए, हंडिया तहसील के 7339 किसानों के खाते में 1.46 करोड़ रुपये,  हरदा तहसील के 9396 किसानों के खाते में 1.87 करोड़ रुपए, रहटगांव तहसील के 10866 किसानों के खाते में 2.17 करोड़ रुपए, खिरकिया तहसील के 8671 किसानों के खाते में 1.73 करोड़ रुपए तथा सिराली तहसील के 9122 किसानों के खाते में 1.82 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए गये।