ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा : कृषि मंत्री पटेल ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में 108 एंबुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने एंबुलेंस व जननी एक्सप्रेस वाहन के चालकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके तहत हरदा जिले को 7 जननी एक्सप्रेस व 7 संजीवनी 108 एम्बूलेंस वाहन मिले है। संजीवनी 108 वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, रहटगांव, टिमरनी के पुलिस थानों में एक-एक वाहन उपलब्ध रहेंगे जबकि हरदा के पुलिस स्टेशन में दो वाहन रहेंगे, जिनमें एक वाहन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ तथा दूसरा वाहन एडवान्स लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा जननी एक्सप्रेस वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, टिमरनी, हरदा, रहटगांव व राजाबरारी के स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे।