ब्रेकिंग
12 बजकर:12 मिनिट पर  12 लोगो ने युनियन कार्बाइड आए 12 कंटेनर मे जहरीले अवशिष्ट का विरोध मे शव सत्याग... हंडिया में धूमधाम से मनाई संत रविदास जी की जयंती!  टिमरनी पुलिस ने किया पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को चंद घंटो में गिरफ्तार, भेजा जेल  इधर शहर मे मतदान उधर 60 लाख की हुई डकैती,  पुलिस की वर्दी में बिना नम्बर की कार मे आए बदमाश Ladki Bahin Yojana 8th Installment: बड़ी खुशखबरी! लाडली बहना योजना की 8वीं किस्त की डेट हुई जारी, फट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 12 फरवरी बुधवार को आज जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी रविदास जी की जयंती Sirali news: जमीन खरीदी मामले में खरीददार ने की धोखाधड़ी , बिना पैसे दिए जमीन की करवा ली रजिस्ट्री,औ... चंबल क्षेत्र : मुरैना के युवक ने योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी युवक ने उप्र सीएम आवास म... BPL Ration Card List 2025: फरवरी में सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, जल्दी चेक करो अपना नाम!

हरदा क्राइम न्यूज़ : 30 वर्षीय महिला का आरोप : सट्टेवाज जमुना ने कोल्ड्रिक्स में नशीली दवा पिलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर एक साल से कर रहा ब्लैकमेल, थाने में की शिकायत | News |

हरदाप्रदेश में महिलाओ का शोषण अत्याचार और दुष्कर्म और मर्डर के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं । कई बार युवतियां और महिलाए प्यार लालच प्रेमजाल में फंस भी जाती है। तो कई बार समाज में बदनामी के डर के कारण दरिंदो की हैवानियत सहती रहती हैं । कई बार महिलाएं प्रताड़ित होकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर लेती हैं।

ऐसा ही एक मामला फिर हरदा शहर में सामने आया। जहा एक महिला पिछले एक साल से ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई। महिला का आरोप है एक व्यक्ति जो की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। उसने उससे जान पहचान की फिर नजदीकिया बढ़ी तो उसने एक दिन धोखे से उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गलत काम किया और अश्लील वीडियो बनाया । और जबरन कई बार महिला का शोषण किया। महिला ने डर और बदनामी के कारण यह बात किसी को नही बताई। लेकिन धीरे धीरे उक्त व्यक्ति की हिम्मत इतनी बढ़ गई की वो अक्सर उसके घर में घुसकर बच्चो से मारपीट और महिला के साथ दुष्कर्म करना और मारपीट करने लगा। डर के कारण महिला ने तीन से चार जगह मकान तक बदल दिए लेकिन उसने लगातार पीछा किया। जब बहुत ज्यादा प्रताड़ित हुई महिला तो थाने में उसकी शिकायत की।

- Install Android App -

शहर की 30 वर्षीय महिला का आरोप है की सट्टेवाज जमुना साहू ने कोल्ड्रिक्स में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, मंदिर जाने का बोलकर उसे खिरकिया ले गया फिर वहा उसके किराए के एक कमरे में उसके साथ गंदा काम किया। इतना ही नहीं महिला के अश्लील वीडियो बनाकर एक साल से लगातार ब्लैकमेल कर रहा। दोनो पति पत्नी जमुना साहू से परेशान है। बीते कल महिला ने अपने पति के साथ पहुंचकर महिला थाने में  शिकायत की है। सूत्रों का यह भी कहना है कि एक पखवाड़े पूर्व भी महिला के घर में घुसकर जमुना ने मारपीट की थी। उस समय भी पीड़िता द्वारा थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था। लेकिन उक्त व्यक्ति के अपनी ऊंची पहुंच परख के कारण अपराध दर्ज नही हुआ था। बीते कल फिर महिला के घर में घुसकर फिर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया।  देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करेगा।

क्या लिखा है शिकायत आवेदन में पीड़िता ने, महिला थाना प्रभारी और एसपी को की शिकायत

प्रति,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
महिला पुलिस थाना हरदा

महोदय जी,

सविनम्र निवेदन है कि मैं आवेदिका आयु 30 साल निवासी एल. आई.जी कालोनी हरदा में किराए के मकान मै मेरे पति और बच्चों के साथ निवास करती हूं मेरे पति की सैलून की दुकान है और मैं खाना बनाने जाती हूं हम गरीब लोग है और मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालन करते है लगभग एक वर्ष पूर्व मैं खाना बनानें जाती थी तब मेरा पीछा जमनाप्रसाद पिता रामकिशन निवासी पाठक कालोनी हरदा करने लगा था मेरे मना करने के बाबजूद भी एवं मुझे लिफ्ट देने की ऑफर करता था किसी तरीके से उसने मेरा मोवाईल नंबर प्राप्त कर लिया था और मुझे फोन करने लगा और मदद करने को कहने लगा उसने मेरे पति और मुझे यह कहकर की मैं तुम्हारी मदद करूंगा । इस तरह वो मेरे घर में आने लगा धीरे-धीरे उसने मेरा शोषण करना चालू किया वह सट्टा लिखने का काम करता है। इसने खिरकिया में भी एक रुम लेकर रखा था वहां पर भी सट्टा लिखने का काम करता था। एक बार मुझे यह चारवा गुप्तेश्वर मंदिर पर दर्शन कराने के बहाने ले गया और कहने लगा की हम कमरे पर से हाथ मुंह धोकर चलते है। फिर वह मुझे कमरे पर ले गया और कोल्ड्रिंक्स में नशे की दवा मिलाकर

मेरे साथ गलत काम किया और वहां पर ही मेरा न्यूड विडियो बना लिया और उसी विडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा और कहने लगा की मेरे साथ जब जब मैं बोलू तब तब संबंध बना नही तो तेरा विडीयों वायरल कर दूंगा। इस तरह जमनाप्रसाद साहू मुझे ब्लेक मेलिंग कर मेरे साथ मेरी इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाने लगा मैं मना करती थी तो उसके पास दो बंदूक है कहता था तेरे पति और बच्चो को निपटा दूंगा इस तरह मैं डर डरकर जी रही हूं इसने न्युड विडियो मेरे पति को व अपने दोस्तों को भी दिखाया है जिससे मेरे पति मुझ पर बहुत गुस्सा हुए और कहने लगे मैं फांसी चढ़ जाता हूँ । वह मेरे मायके  नरसुल्लागंज भी गया था और वहां पर भी मेरे पिता से कहकर आया की इसे मैं ही रखूंगा और मुझे और मेरे मायके वालों को धमकी देकर आया की हरदा में अगर तूने पैर रखा तो तेरे दोनो पैर काट दूंगा यह जबरजस्ती मेरे घर में घसकर मेरे पति को और मेरे बच्चो को डराता है और मेरे बच्चों से कहता है कि तेरी मम्मी गंदे काम करने जाती है । मैने जमना साहू की पत्नि को भी कहा की तुम्हारे पति को संभालो यह मेरे साथ गलत कर रहा है तो जमना ने एक चाटा मारा और उसकी पत्नि ने भी मुझे पाइप से मारने दौड़ी जमना साहू की पत्नि को भी मालूम है ।
और वह भी अपने पति का सहयोग कर रही है और मुझे गंदी-गंदी गालीया देती है और दोनो पति पत्नि कहते है कि अगर तुमने हमारी रिपोर्ट डाली तो मेरी पत्नि को भी कपड़े फाड़कर खड़ी कर दूंगा और तेरे पति को झुठे केस में फसा दूंगा । इस डर से की मेरे पति को भी ये झूठे केस में फसा सकते है। इस प्रकार इसने कई बार मेरे साथ मारपीट की ब्लेड से मारता था । इस प्रकार कई बार जमनाप्रसाद ने बिना मेरी मर्जी के मेरे साथ संबंध बनाये मैने उसके डर से आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं की मैने कहा की मेरा पीछा छोड़ दो और
मेरे साथ गलत मत करो कल रात को भी वह मेरे घर आया था और गंदी-गंदी बात कर रहा था और मेरा सीना दबाकर चला गया और कहने लगा की मेरी बात माना कर नहीं तो तुझे बदनाम कर दूंगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी शिकायत पर उचित कार्यवाही कर जमनाप्रसाद पिता रामकिशन के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की कृपा करे।

आवेदिका
…………

(1) श्रीमान महिला आयोग भोपाल म.प्र.

(2) श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय हरदा म.पु.