ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

बिग न्यूज हरदा : जनपद सदस्य अजय पाटिल को मिली जान से मारने की धमकी, मंत्री पुत्र सुदीप पटेल के मोबाइल नंबर से आया कॉल

हरदा। आज शाम कांग्रेस नेता जनपद सदस्य अजय पाटिल के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सुदीप पटेल बताया । चर्चा में अजय पाटिल ने बताया कि मुझे जान से मारने की धमकी सुदीप पटेल ने दी। अभी शाम को 7 बजकर 18 मिनिट पर एक मोबाइल नंबर 6261753953 से कॉल आया की तू दोगने जी का काम कर रहा है। अजय पाटिल बोला हां कर रहा हूँ। फिर अपशब्द कहके बोला तू उनके प्रचार में कही दिखना मत नही तो जान से मार दूंगा, तू वही रुक में अभी आ रहा हूँ । इसके बाद अजय पाटिल ने अपने गांव में चर्चा की । उसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए। जनपद सदस्य को धमकी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वही घटना की जानकारी कांग्रेस नेताओ को दी गई है।

मिली जानकारी में अभी मामला पुलिस थाना कोतवाली तक नहीं पहुंचा है।

- Install Android App -

उक्त मोबाइल नम्बर को ट्रू कॉलर पर सर्च करने पर सुदीप पटेल नाम लिखा पाया गया।

इस आरोप की सच्चाई जानने के लिए जब  सुदीप पटेल को उनके मोबाइल पर काल करके संपर्क करना चाहा तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।