बिग न्यूज हरदा : जनपद सदस्य अजय पाटिल को मिली जान से मारने की धमकी, मंत्री पुत्र सुदीप पटेल के मोबाइल नंबर से आया कॉल
हरदा। आज शाम कांग्रेस नेता जनपद सदस्य अजय पाटिल के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सुदीप पटेल बताया । चर्चा में अजय पाटिल ने बताया कि मुझे जान से मारने की धमकी सुदीप पटेल ने दी। अभी शाम को 7 बजकर 18 मिनिट पर एक मोबाइल नंबर 6261753953 से कॉल आया की तू दोगने जी का काम कर रहा है। अजय पाटिल बोला हां कर रहा हूँ। फिर अपशब्द कहके बोला तू उनके प्रचार में कही दिखना मत नही तो जान से मार दूंगा, तू वही रुक में अभी आ रहा हूँ । इसके बाद अजय पाटिल ने अपने गांव में चर्चा की । उसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए। जनपद सदस्य को धमकी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वही घटना की जानकारी कांग्रेस नेताओ को दी गई है।
मिली जानकारी में अभी मामला पुलिस थाना कोतवाली तक नहीं पहुंचा है।
उक्त मोबाइल नम्बर को ट्रू कॉलर पर सर्च करने पर सुदीप पटेल नाम लिखा पाया गया।
इस आरोप की सच्चाई जानने के लिए जब सुदीप पटेल को उनके मोबाइल पर काल करके संपर्क करना चाहा तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।