हरदा/टिमरनी : बिना रॉयल्टी की 50 ट्राली रेत जब्ती कर बनाया केस,ठेकेदार चोरी की रेत से कर रहा था निर्माण कार्य!
टिमरनी: अवैध उत्खनन परिवहन के खिलाफ कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश पर टिमरनी राजस्व विभाग के द्वारा भी लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।एसडीएम महेश कुमार बडोले के निर्देश पर गठित तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,आरआई ,पटवारी के दल द्वारा नदी ग्राम क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई लगातार की जा रही है।
जिसके अंतर्गत आज छिदगांव रोड रायबोर रेलवे गेट के पास रेलवे विभाग द्वारा रेलवे अंडरपास पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।,पुलिया निर्माण ठेकेदार लक्ष्मी नारायण पंथी के कर्मचारी की उपस्थिति में राजस्व दल ने वहां पर स्टॉक की हुई लगभग 50 ट्राली गंजाल की रेत भंडारण की जांच की मौके पर ठेकेदार के सुपरवाइजर अवध किशोर से पूछताछ की जिसने बताया रेत स्टॉक की रॉयल्टी नहीं है ।
राजस्व विभाग द्वारा रेत के अवैध स्टॉक का मौका पंचनामा बनाकर जप्ती कार्यवाही की गई साथ ही संबंधित ठेकेदार के सुपरवाइजर को जप्त रेत सुपुर्द की गई।
साथ ही इसका उपयोग न करने की हिदायत दी। जप्त की गई रेत की निगरानी हेतु कोटवार को निर्देशित किया गया। लगातार टिमरनी राजस्व विभाग द्वारा 24 घंटे अवैध उत्खनन परिवहन के खिलाफ जांच कार्यवाही जारी है। राजस्व विभाग की सख्ती के चलते माफियाओं के बीच मचा हड़कम्प।