ब्रेकिंग
जनता की आवाज़ बनी दबाव की ताक़त: हरदा–खिरकिया सड़क को लेकर 100 से अधिक ईमेल्स, PWD की ईमेल सेवा ठप ऑपरेशन महादेव: मारे गए तीनों आतंकी निकले पाकिस्तानी वंदे भारत में बड़ा बदलाव: 8 की जगह अब 16 कोच, 7 अगस्त से नया रूप ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ राज्यपाल से मिले 77वें आरआर बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट 5 ने बनाया रिकार्ड उज्जैन में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी एमपी में स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल में बढ़ेगी पेट्रोलिंग इंदौर में नो हेलमेट, नो पेट्रोल पर फैसला सुरक्षित, बाइक चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी अब मोदी सरकार पर डीडीएलजे को लेकर हमलावर हुई कांग्रेस

हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया द्वारा किया गया आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन।

हरदा । आज हरदा नगर के वार्ड क्रमांक 05 नरसिंह वार्ड हरदा में स्थित नसीम भाटी के मकान से सदानी प्याऊ चूड़ी बाजार तक दोनों साईड आरसीसी नाली निर्माण और राजेश जी अग्रवाल के घर से अनूप जी जैन (सिलेक्शन) तक दोनो साइड आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया,इस अवसर पर पार्षद प्रदीप सोनी और अन्य वार्डवासीयो ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया का पुष्पमाला से स्वागत किया,इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री राजू जी कमेडिया, श्री विनोद जी गुर्जर, श्री दिनेश जी मौर्य,श्री महेंद्र जी प्रजापति,श्री अनूप जी जैन, श्री कपिल जी अग्रवाल, श्री मंजू जी उपाध्याय,श्री नसीम जी भाटी, श्रीमति रीना प्रजापति, अन्य वार्डवासी उपस्थित थे ।

- Install Android App -