हरदा । भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के सभी मंडलो में दिनांक 14/ 4/ 2024 को अंबेडकर जयंती के असवर पर कार्यक्रम आयेजित किये जायेंगे।
हरदा जिले के उन मंडलों में जिन मंडलों में हमारे बाल्मिक समाज की बस्तियां प्रमुखता से हैं वहां पर भारतीय जनता पार्टी का एससी मोर्चा विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित करेगा उनसे संपर्क कर हितग्राहियों से चर्चा भी करेगा जिला मुख्यालय पर अंबेडकर चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सुबह 9:30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश राजेश वर्मा ,पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मोर्चा के सभी अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी एवं पूर्व मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी दीपक नेमा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।