ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी

हरदा भाजपा 14 अप्रैल को मनाएगी अम्बेडकर जयंती

हरदा । भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के सभी मंडलो में दिनांक 14/ 4/ 2024 को अंबेडकर जयंती के असवर पर कार्यक्रम आयेजित किये जायेंगे।

- Install Android App -

हरदा जिले के उन मंडलों में जिन मंडलों में हमारे बाल्मिक समाज की बस्तियां प्रमुखता से हैं वहां पर भारतीय जनता पार्टी का एससी मोर्चा विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित करेगा उनसे संपर्क कर हितग्राहियों से चर्चा भी करेगा जिला मुख्यालय पर अंबेडकर चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सुबह 9:30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश राजेश वर्मा ,पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मोर्चा के सभी अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी एवं पूर्व मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी दीपक नेमा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।