ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा में अखिल भारतीय बलाही समाज के द्वारा 21अप्रैल को कृषि उपज मंडी में होगा निशुल्क कन्यादान विवाह सम्मेलन,

हंडिया।अखिल भारतीय बलाही समाज के तत्वाधान में हरदा जिला मुख्यालय पर किसी उपज मंडी में 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को निशुल्क कन्यादान विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा

अखिल भारतीय बलाही समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश मोह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न गांव के सामाजिक लोगों के साथ में मिलकर जिला मुख्यालय पर पहली बार निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ है पूर्व में समाज के सभी लोगों ने मिलकर बैठक में निर्णय लिया था।

- Install Android App -

जिसके बाद में हरदा जिला मुख्यालय पर 21 अप्रैल को निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें समाज की गई एवं कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा, समाज के उन्नत किसान जितेंद्र बामने भादूगांव ने कार्यक्रम भोजन अनाज व्यवस्था की सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पचोला में बैठा का आयोजित की गई, प्रेम नारायण माणिक, गिरधारी लाल बामने,राम सिंह हिरे,दयाराम हिरे,कैलास हिरे,हरचंद हिरे,धन्नालाल चावरे, लाल अग्रवाल, करण सिंह मेहंदिया,अर्जून देवड़ा आदि सामाजिक लोग शामिल हुए।