ब्रेकिंग
भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक... Petrol Price Today: दशहरे से पहले आई खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत

हरदा / हंडिया : धार्मिक नगरी हंडिया में भ्रष्टाचार रूपी दानव ने पैर पसारे, फर्जी बिल लगाकर कांग्रेस नेता ने किए लाखो के बारे न्यारे !

हरदा / हंडिया : जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत हंडिया में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया। इस ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव और एक कांग्रेस नेता जो की ठेकेदार है। उसकी मिलीभगत से शासन की राशि का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। प्रति माह अलग अलग मद से हजारों लाखों रुपए के फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि का गबन किया जा रहा है। पिछले कई वर्षो से ये काम बदस्तूर जारी है। लेकिन जिम्मेदार जनपद के अधिकारी कभी जांच नही करते है। और जब जांच की बात आती है। तो आपदा बाढ़ में रिकार्ड नष्ट होने की बात आ जाती है। जिसका फायदा यहां के सरपंच सचिव और संबंधित परमानेंट ठेकेदार उठाता है। और अमानत में खयानात ये सभी लुटेरे खुलकर करते है।

वर्तमान में कुछ मामले सामने आए। जिसको देखकर इस ग्राम पंचायत की जांच होना चाहिए। डिजिटल युग में आप और हम सब देख सकते है। की ग्राम पंचायत ने किसको कितना कब और किस कार्य का भुगतान किया है। इसी को लेकर बीते दिनों मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम ने जब इस ग्राम पंचायत के बदहाल हेडप देखे जो स्वच्छता के लिए बनाए गए थे। वो लबालब भरे हुए थे। सड़को पर कचरे गंदगी के ढेर देखे और ग्राम पंचायत के स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। फिर आगे जब पंचायत दर्पण ऐप पर जाकर देखा की पंचायत ने क्या विकास कार्य किए। किस कार्य का किसको भुगतान किया तो ग्राम पंचायत की हकीकत सामने आ गई। ग्राम पंचायत का ऑनलाइन रिकार्ड कह रहा की यहां बहुत ही गड़बड़ झाला है। और जमकर कुछ लुटेरे खेला कर रहे है। फिर आगे देखने पर और भी बहुत कुछ मिर्च मसाला हमे मिला।

- Install Android App -

जिसमे हैरान तो हम उस वक्त रह गए। की पूरी ग्राम पंचायत में एक परमानेंट ठेकेदार है। जो पूरी ग्राम पंचायत का हर एक काम कर रहा । चाहे वो मजदूरी का हो। या मटेरियल सप्लाई का हो या। गांव की साफ सफाई का। जब टीम ने उस परमानेंट ठेकेदार मजदूर की जानकारी जुटाई तो वो कांग्रेस का युवा नेता निकला। उसके नाम से ग्राम पंचायत ने विभिन्न कार्यों के अलग अलग अब तक लाखो रुपए के बिल का भुगतान नियम विरुद्ध तरीके से किया है। यह भी हम नही ग्राम पंचायत का रिकार्ड कह रहा।

जिले में बैठे जिला पंचायत सीईओ को इस और ध्यान देना चाहिए। और इसकी जांच करवाना चाहिए। ताकि शासन की राशि का सदुपयोग हो सके। और भ्रष्टाचार रूपी दानव पर अंकुश लग सके।

“आगे बड़ी खबर विस्तृत के साथ कल पढ़े । खबर अपडेट हो रही है”…