ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

अंकित ठाकुर बनकर युवती की आबरू लूटता रहा शादीशुदा नसीम अहमद

मकड़ाई समाचार जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादीशुदा नसीम अहमद उसकी आबरू से खेलता रहा। इतना ही नहीं युवती को झांसे में लेने के लिए उसने अपनी पहचान बदल ली और नसीम अहमद से अंकित ठाकुर बन गया। युवती को जब हकीकत का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को अपनी पीड़ा बताई। संगठन के कार्यकर्ताअों ने शनिवार को अधारताल थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए लव जिहाद व दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने नसीम के खिलाफ दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कर ली। अधारताल पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती के स्वजन मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। कुछ माह पूर्व युवती अपनी सहेली के घर उसका जन्मदिन मनाने गई थी। जन्मदिन समारोह में नसीम अहमद भी पहुंचा था। नसीम ने युवती को स्वयं का नाम अंकित ठाकुर बताया था। युवती उसे अंकित समझकर बाचचीत करने लगी। मोबाइल पर छह माह तक चली बातचीत के दौरान अंकित बने नसीम ने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की।

- Install Android App -

जिसके बाद युवती उससे प्रेम करने लगी। 10 जून को नसीम युवती के घर पहुंचा और घूमने फिरने के बहाने उसे संजय नगर भड़पुरा पहाड़ी के जंगल में ले गया। वहां पहुंचने के बाद शादी करने का भरोसा देकर नसीम ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार उसकी आबरू से खेलता रहा। युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो नसीम मुकर गया और उससे बातचीत बंद कर दी। उसके दोस्तों से बाचतीत कर युवती ने पतासाजी शुरू की तो हकीकत सामने आ गई। नसीम के दोस्तों ने उसे बताया कि वह जिसे अंकित ठाकुर समझकर शादी करना चाहती है उसका नाम नसीम अहमद है तथा वह पहले से शादीशुदा है। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर अंकित ठाकुर बने नसीम अहमद पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

लव जिहाद का प्रकरण दर्ज करे पुलिस : हिंदूवादी संगठनों ने अधारताल थाने का घेराव कर लव जिहाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद, धर्मसेना धर्म जागरण विभाग के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नसीम नामक युवक ने स्वयं का नाम अंकित ठाकुर बताकर एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया तथा शादी करने का आश्वासन देकर दैहिक शोषण करता रहा। दैहिक शोषण के दौरान उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली थी। अश्लील वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। धर्मसेना धर्म जागरण विभाग के योगेश अग्रवाल, सुमित सिंह ठाकुर, मनोज बघेल, विकास खरे, विनय पांडेय, हेमराज उपाध्याय, मुकेश रजक, रिंकू गुप्ता, सुजल जायसवाल, राजा यादव, ऋतिक राजपूत ने कहा कि नाम व पहचान बदलकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले नसीम अहमद के खिलाफ लव जिहाद की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।