मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर | जिले में बारिश का बेसब्री से इंतजार है। खेतों में फसलें बारिश के इंतजार में सूख रही है। वहीं कुएं, तालाब, नदी-नाले भी अब तक खाली है। वर्षा की खेंच के कारण बने चिंताजनक हालत के बीच मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए है। शनिवार को दोपहर बाद कुछ समय के लिए बरसात तो हुई पर वह राहत के लिए पर्याप्त नहीं थी पर शाम को झमाझम हुई। अभी भी जिले भर में बरसात का इंतजार हैं। जिले भर में टोने-टोटकों का दौर भी जारी हैं।
अब मौसम विभाग ने 20 से 22 अगस्त तक मंदसौर जिले में रिमझिम और तेज बारिश की संभावना बताई है। शनिवार को भी कुछ समय बारिश होने पर गधे को गुलाब जामुन भी खिलाए गए।दरअसल, पार्षद पति शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मुक्तिधाम में काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए गधे पर बैठकर भगवान से अंचल में बारिश की कामना की थी। इस पर शनिवार को मंदसौर सहित अंचल में बारिश का दौर शुरु हुआ। गोस्वामी ने पशुपतिनाथ मंदिर गेट पर तांत्रिक क्रिया के तहत गधे को गुलाब जामुन खिलाए।