ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

अजाक्स संगठन के द्वारा निकाली गई विशाल रैली अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

।अजाक्स संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकरअजाक्स संगठन के द्वारा अजाक्स कार्यालय में लगभग 2 घंटे आम सभा चली कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु पवार पदाधिकारी के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे विशाल रैली निकाली गई अनुसूचित जाति जनजाति की विभिन्न मांगों को लेकर अजाक्स कार्यालय से अंबेडकर चौराहा से होते हुए सरकारी अस्पताल चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय रैली पहुंची ।

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नारे लगाए मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स, नाजी, , भीम आर्मी, समस्त सामाजिक संगठन तथा भीम संगठन के पदाधिकारियों ने अजाक्स प्रांतीय कार्यालय, के निर्देशानुसार एवं आह्वान पर जिला हरदा में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को ज्ञापन सौंपा।

- Install Android App -

उपस्थित कार्यवाहक अजाक्स अध्यक्ष विष्णु पवार अजाक्स महासचिव आर सी सांवरे अधिवक्ता सुखराम बामने अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे महिला अध्यक्ष सीमा निराला भीम आर्मी जिला अध्यक्ष महेन्द्र काशिव जीडी दूधे हीरालाल चौहान कैलाश बिलारे देवीदयाल सिंगोरे अजाक्स महासचिव पूनमचंद घाटे रामोतार चौरसिया महेश बामने सर्व आदिवासी महिला उपाध्यक्ष राखी करोची उमा विलारे अनीता दमा डे उषा सांवरे हंडिया तहसील अध्यक्ष भूजराम बछानिया नाजी कार्यकारी अध्यक्ष तरुण झिंझोरे अध्यक्ष कतिया समाज अध्यक्ष महेश कुल्हारे कैलाश कूमरे सुनील चौरे बाबी डोंगरे रमेश भैसारे अंबेडकर छात्र युवा संगठन जिला अध्यक्ष राहुल नागराज अरुण गुजरभोज बेलसिंह मेहता ब्लॉक अध्यक्ष जोहन सिंह परते, भीम आर्मी :- जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर इवने,अजय नंदमेहर सोहन कोगे ।

(1) अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए “पदोन्नति में आरक्षण” हेतु “नवीन पदोन्नति नियम” बनाकर तत्काल लागू किए जाएं।

2) अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सभी बैकलॉग रिक्त पदों पर शीघ्र भर्तीयां की जाए।
3) आउटसोर्सिंग प्रणाली से भर्तियां तत्काल बंद की जाए।*
4) अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां समय पर दी जाए।
(5) मध्य प्रदेश शासन के लोक सेवकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र चालू की जावे।
(6) आरक्षण के अनुसार PSC पास अतिथि विद्वानों को नियमित किया जाए।
उक्त मांगों को लेकर रैली निकाली गई एवं ज्ञापन दिया गया *!