भोपाल। राजधानी भोपाल में न्यू मार्किट इलाके में नगर निगम की टीम पर हमला हो गया, बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम न्यू मार्केट में फुटपॉथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। अतिक्रमण प्रभारी शाकिब भी साथ में थे, इसी दौरान दुकाने हटाने को लेकर विवाद हो गया और कुछ युवकों ने नगर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया।शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे नगर निगम की टीम न्यू मार्केट में फुटपॉथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। अतिक्रमण प्रभारी शाकिब भी साथ में थे, इसी दौरान नगर निगम के अमले ने जब एक अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान हटाने की कोशिश की तो वह उग्र हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी, आरोपी अलताफ पिता बन्ने खां, आजाद और उसके अन्य साथी है, वही मौके पर मौजूद प्रभारी शाकिब ने रोका तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए झूमाझटकी की गई। अतिक्रमणकारियों ने लात-घूसे भी चलाए। इस बीच कुछ कर्मचारियों को पीट दिया। इससे शाकिब समेत कई कर्मचारियों को चोंट लगी हैं। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारी भी नाराजगी जाहिर करते हुए थाने पहुंचे, उन्होंने आरोपियों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
ब्रेकिंग