ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

अपना दल की नाराजगी के बीच यूपी BJP अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे ने दिया बड़ा बयान

वाराणसी: उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे ने पार्टी से अपना दल (एस) की नाराजगी पर कहा कि यह हमारा आपसी मामला है और हम इसे मिलकर सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सहयोगी हमारे साथ हैं और किसी से भी हमारी कोई नाराजगी नहीं है। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के द्वारा भाजपा के द्वारा सम्मान ना दिए जाने के आरोप पर पांडे ने कहा कि अपना दल के नेताओं के साथ हमारी सौहार्दपूर्ण संबंध है और आगे भी रहेगा।

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे। जहां तक आशीष पटेल का कहना है तो हमने एक साथ मिलकर उनको एमएलसी बनाया है। पांडे ने कहा कि 29 दिसंबर को गाजीपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मनोज सिन्हा से उनकी बात हुई है उन्होंने खुद अनुप्रिया पटेल को आमंत्रित करने की बात कही है। महेन्द्रनाथ पांडे ने कहा कि अगर किसी नेता को कोई परेशानी है तो हम लोग एक साथ बैठकर इस समस्या का समाधान करेंगे।

वहीं सपा-बसपा के द्वारा बिहार के तर्ज पर सीटों को लेकर बंटवारा किए जाने और गठबंधन तैयार किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को अभी बहुत सारे फॉर्मूले भाजपा सिखाने वाली है। अखिलेश यादव और मायावती को बहुत सारी ट्रेनिंग लेनी है। अमित शाह के नेतृत्व में हम अच्छा काम कर रहे हैं और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी दोबारा सरकार आएगी।