मकड़ाई समाचार भोपाल। अपनी मांगो को लेकर शिक्षक लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे है। अपनी मांगो केे लेकर कई ज्ञापन दिए जा चुके है । शिक्षको का कहना है कि सरकार अपने अड़ियल रवैया का नही छोड़ रही हैं अपनी मांगे पूरी न होने पर लंबे समय के आंदोलन किए जाने की बात कही। राज्य शिक्षक संघ के आहवान पर भोपाल केे अंबेडकर पार्क में प्रदेश के शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए। संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि सरकार अपनी मनमानी पर उतारु हैं हम पिछले कई वर्षो से अपनी मांग रखते आ रहे है लेकिन सीएम ध्यान नही दे रहे है। अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो जनवरी में दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेगे।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उन्होने बताया कि सरकारी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन उसका सहारा होती है।
जिसे सरकार 2005 के बाद से देना बंद कर दिया है। उसे वैसा ही बहाल किया जाएं प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को भोपाल के अांबेडकर पार्क में प्रदेश भर के शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने मांगे पूरी होने तक अनवरत आंदोलन की घोषणा की। घोषित आंदोलन में आगामी 13 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रदेश के जिलों में पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसी दौरान 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को जिला एवं ब्लाक स्तर पर राजनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर जन समर्थन जुटाया जाएगा। एक दिसंबर से 24 दिसंबर तक भोपाल में प्रदेश के दो-दो जिले आकर लगातार 25 दिनों तक धरनारत रहेंगे। इसके बाद भी सरकार नही मानी तो नए वर्ष में जनवरी के माह में राजधानी दिल्ली में विशाल रैली निकाली जाएगी।