ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल

अफीम की अवैध खेती करने वाले 3 ग्रामीणों पर पुलिस ने की कार्यवाही और अफीम डोडा चूरा जब्त किया

मकड़ाई समाचार अनूपपुर |जिले के थाना करनपठार क्षेत्र में अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस को पहले एक व्यक्ति के यहां अफीम की खेती करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो दो और लोग अलग-अलग गांव में अफीम की फसल  ले रहे थे।
तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई 
पुलिस ने 48 हजार 962 छोटे-बड़े अफीम के हरे पौधे जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के बारे में करनपठार थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, ग्राम गोरा टोला के बाहरी क्षेत्र में गांव के ही व्यक्ति इंद्रपाल सिंह के द्वारा खेत में अफीम की अवैध खेती की जा रही है। इस सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार द्वारा गांव जाकर मौके का निरीक्षण किया तो अवैध अफीम की खेती करना पाया पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया।

- Install Android App -

पुलिस ने इसके बाद आगे की भी जांच बढ़ाई तो थाना करनपठार के चौकी सरई ग्राम गोरा टोला क्षेत्र में भी अफीम की अवैध खेती किए जाने जानकारी मिली। पुलिस ने क्षेत्र का भ्रमण किया तो गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर पहाड़ी की तराई में स्थानीय रहवासी सम्मल सिंह की कृषि भूमि में अवैध अफीम की फसल करना पाया गया।जिस पर उक्त फसल को विधिवत जब्त किया गया तथा भूस्वामी सम्मल सिंह के खिलाफ बड़ी मात्रा में अफीम की अवैध खेती करना पाया।
इसी तरह चौकी सरई के ग्राम चटुआ में भी अफीम की खेती होने की सूचना पर करनपठार पुलिस चिन्हित स्थल पर तस्दीक हेतु पहुंची और ग्रामीण दूब सिंह पिता भान सिंह के द्वारा कृषि भूमि पर अवैध अफीम की फसल करना पाया और अफीम के पौधों से अफीम के डोडे इकट्ठा कर रखे होना भी पाया गया। अफीम की फसल एवं टूटे डोडे को जब्त होने पर आरोपित दूब सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तीनों प्रकरणों में अफीम, पोस्ता के कुल 48 हजार 962 छोटे- बड़े हरे पौधे व छोटे-बड़े डोडे सहित पौधे जब्त किए गए। बताया गया जब्त शुदा डोडे के पक जाने पर अनुमानित लगभग 16 लाख रुपये मूल्य की अफीम एवं डोडा चूरा प्राप्त किया|