ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

अब संजय राउत का बड़ा बयान, भाजपा के साथ रिश्ते भारत-पाक नहीं, आमिर-किरण राव जैसा

मकड़ाई समाचार मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) और भाजपा (BJP) के एक बार फिर साथ आने की अटकलें तेज होने लगी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत का बयान भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। भाजपा के साथ फिर गठबंधन पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारा संबंध भारत-पाकिस्तान (India -Pakistan) जैसी नहीं है, बल्कि हमारा रिश्ता आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की तरह है।

इशारों में क्या कह गए राउत

- Install Android App -

सियासी हलकों में संजय राउत के बयान के अब अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के साथ दुश्मनी नहीं है, सिर्फ वैचारिक मतभेद है और अब संजय राउत ने भाजपा शिवसेना संबंधों को अभिनेता आमिर खान व किरण राव के रिश्ते के समान बता दिया है, जिन्होंने हाल ही तलाक लेने के घोषणा की है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे और प्रोफेशनली साथ काम करते रहेंगे।

फडणवीस बोले थे, राजनीति में किंतु परंतु नहीं होता

इससे पहले पूर्ण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा था कि राजनीति में कभी भी ‘किंतु-परंतु” नहीं होता है। क्या भाजपा और शिवसेना साथ आ सकते हैं? इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने सीधा जवाब दिया था कि स्थिति के आधार पर सही फैसला लिया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ने उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया, जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था।