ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉक्टर दोगने ने मगरधा-रतनपुर माचक नदी पुल सहित अधूरी सड़क , समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी स... हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए - अभिषेक बनर्जी

अय्याशी के अड्डे बने बस स्टैंड प्रताप टाकीज क्षेत्र के होटल, ,होटल के सीसीटीवी कैमरो ,और होटल के बाहर के फुटेज की हो जांच??

मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के कही होटल अग्याशी एवं शराबखोरी के अड्डे बन गए है। सिटी कोतवाली पुलिस व सिविल लाइन पुलिस को समय समय पर शहर के होटलों की जांच करवाना चाहिए। वही प्रतिमाह होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर की एंट्री की जांच करवाना चाहिए। सूत्रों की माने तो हरदा जिले में कुछ होटलों में दिन के समय स्कूल कालेज पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी इन होटलों में रुकते है। लंबे समय से बस स्टेंड,प्रताप टाकीज ,खंडवा रोड पेट्रोल पंप के पास टांक चौराहा के पास बस स्टेंड क्षेत्र में लंबे समय से रात और दिन कई होटल लाज अय्याशी के अड्डे बन रहे है।

लेकिन लंबे समय से जांच नही हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को डेमो ग्राहक बनाकर इन होटलों में चल रहे धंधे की जांच करवाना चाहिए। ताकि इस पर विराम लग सके। वही होटलों के अंदर और बाहर के लगे आसपास के कैमरो की जांच करवाने पर सच्चाई आपके सामने आ जाएगी।

गौरतलब है कि  स्कूल कालेज  में पढ़ने वाले छात्र अपने साथ छात्राओं को लेकर पहुंचते हैं। होटल वाले उनसे घंटे के हिसाब से रकम वसूलते हैं। कई छात्र दिन में तो ठीक सुबह और शाम को कोचिंग के समय होटलों में पहुंचते है।

एक घंटे के 1 हजार तक ले रहे लाज वाले, कुछ महिलाएं ग्राहक बनाकर ले जाती है लाज में

- Install Android App -

जिले में कई ढाबों पर होटलों में देर रात तक शराब भी खुलेआम परोसी जा रही है। सूत्रों की माने तो कही जग इन होटलों में अय्याशी के साथ शराब के जाम झलकते है। असामाजिक तत्व के लोगो की  महफिल जमी रहती है। लेकिन आबकारी विभाग पुलिस विभाग कभी कार्यवाही नही करता वह तो सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर महुए की शराब ही पकड़ने में मदमस्त है।

माँ पिता को भी देना चाहिए ध्यान

अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने शहर भेजते है और बच्चे पढ़ाई करने के बजाए अय्याशी कर रहे है। ऐसे में सभी माता-पिता को सावधान हो जाना चाहिए। उन्हें यह देखना चाहिए कि उनके बच्चे कॉलेज या कोचिंग लगातार जा रहे है या नहीं। कई माँ-बाप खून पसीने से कमाई कर गांव से बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने भेजते हैं और बच्चे होटलों में गुलछर्रे उड़ा रहे हैं।

कोचिंग क्लास के बहाने निकल कर होटलों में अय्याशी करते हैं। कुछ होटल केवल अय्याशी की दम पर ही चल रहे हैं।