ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

अरे ये क्या : मैंने तो नशे में की थी शादी, किसी और से करती हूं प्यार’, जानिए पत्नी की ये बात सुनकर पति ने क्या किया?

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। अजय देवगन की ‘हम दिल दे चुके सनम. फिल्म ताे आपकाे याद ही हाेगी, इसमें अजय देवगन काे जब पता चलता है कि उसकी पत्नी ऐश्वर्या राय किसी और (सलमान खान) से प्रेम करती है ताे वह खुद ही उसकाे प्रेमी के पास छाेड़कर आता है। ऐसा ही मामला ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में सामने आया है, जहां पत्नी ने जब पति काे शादी की रात बताया कि वह किसी दूसरे से प्रेम करती है ताे उसने पत्नी काे आपसी सहमति से तलाक देने का निर्णय लिया। काउंसिलिंग के बाद न्यायालय ने तलाक की डिक्री पारित कर दी है।

- Install Android App -

दरअसल जनवरी 2021 में दोनों ने नागपुर में धूमधाम से विवाह किया था। लड़की ग्वालियर की थी और लड़का नागपुर का। नागपुर में दोनों का विवाह हुआ था, लेकिन शादी के तीन दिन बाद वापस आई। पत्नी ने अपने पति को किसी और से प्यार करने की बात का खुलासा किया। इसके बाद पति ने ग्वालियर में तलाक का आवेदन पेश कर दिया। न्यायालय में सुनवाई शुरू होने पर कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच तलाक हो चुका है। अब तलाक के बाद पत्नी दूसरा विवाह कर रही है।

युवक ने फैमली कोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी लखनऊ में अपने बॉयफ्रेंड के साथ काम करती थी। वह 6 महीने से लिवइन रिलेशन में रह रही थी। इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। कोर्ट ने इस मामले पर विचार कर युवक के आवेदन को स्वीकार कर लिया। वहीं, जब पति को पता चला कि पत्नी किसी और से प्यार करती है तो उसने पूछा कि उसने शादी के लिए मना क्यों नहीं किया। उसके परिवार ने इतने धूमधाम से शादी क्यों कराई। इस पर पत्नी रोने लगी। उसने कहा कि शादी के समय वह नशे में थी।