केके रघुवंशी, सिवनी मालवा। रेत के उत्खनन पर शासन एवं प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गई है। उसके बावजूद भी रेत का अवैध उत्खनन जारी है। एसडीएम डीएन सिंह एवं तहसीलदार दिनेश सांवले द्वारा 26 जून 2020 को रात्रि 2:30 बजे ग्राम ग्वाडी स्थित तो रेत खदान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नर्मदा नदी के किनारे ग्राम ग्वाडी स्थित रेत खदान पर नीले रंग के फार्मट्रेक क्रॉस ट्रैक्टर जोकि बिना नंबर का ट्राली के अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया। ट्रेक्टर ड्राइवर अनिल पिता गड़िया माडे द्वारा बताया गया कि वह उक्त ट्रैक्टर-ट्राली को ग्राम ग्वाडी की नर्मदा नदी स्थित रेत खदान से रेत भरकर ला रहा था। ड्राइवर द्वारा बताए गए कि उक्त ट्रैक्टर का मालिक संतोष पिता बाबूलाल की है। संबंधित के पास उक्त खनिज रेत उत्खनन एवं परिवहन संबंधी रॉयल्टी एवं अन्य दस्तावेज नहीं होने के कारण मौके पर जब्ती कर पंचनामा बनाया गया। तथा रेत का अवैध उत्खनन करते हुए लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जो कि बिना नंबर का था उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया। राजस्व विभाग की टीम की रेत खदान पहुंचते ट्रैक्टर का चालक मौके से टेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार नीलेश पटेल राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं राजस्व अमला उपस्थित था।
ब्रेकिंग