ब्रेकिंग
Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी

असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग हरदा के द्वारा बस चालक, कण्डेक्टर एवं कर्मचारियों को नियमित वेतन दिलाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर  के नाम ज्ञापन दिया ।

- Install Android App -

असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग के जिलाध्यक्ष अमर रोचलानी रोचलानी ने बताया कि जैसा कि सम्पूर्ण भारत विश्वव्यापी कोरोना महामारी से जूझ रहा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से शासन के निर्देशानुसार समस्त बस सर्विसें वर्तमान में पूर्णतः बन्द है । ऐसी परिस्थिति में बस कंपनियों के मालिकों द्वारा अपने बस चालक, कण्डेक्टर एवं कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जाना चाहिए, जो कि उनके द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई मदद की जा रही है । ये सभी गरीब लाॅक डाऊन की स्थिति में अपने परिवार सहित आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है, इस हेतु इनकी कंपनियों के मालिकों द्वारा बन्द की स्थिति में भी इन्हें वेतन दिया जाना चाहिए ।

ज्ञापन के दौरान नरेश पाहुजा जिलाध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ, आकाश यादव, संदीप शर्मा, ममलेश यादव, अनिल चैरे, राजेश राव, नेमीचंद विश्वकर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, विमल, भावेश मराठा, मुकेश, आशीष गिरी, सिकन्दर खान, रसीद खान, अनिल चैहान, इम्तियाज अली, सत्यनारायण, कौशल डाले, विशाल बघेल उपस्थित थे ।