आगरा की जामा मस्जिद के नीचे श्री कृष्ण की प्रतिमा दबी है’,जल्द निकालकर सामने लाएंगे- धीरेंद्र शास्त्री
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र.| बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी वृंदावन पहुंचे यहां धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि आगरा की जामा मस्जिद के नीचे श्री कृष्ण की प्रतिमा दबी है । जिसे जल्द निकालकर सामने लाएंगे। प्रियाकंात मदिर में चल सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन कार्यक्रम ेमें शामिल हुए और प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज से मिले । मीडिया से चर्चा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा धार्मिक स्थानों पर होने वाले हादसो के लिए प्रशासन के सुदृढ व्यवस्था बनानी चाहिए।वृंदावन में भी व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिए और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकास कार्य किए जाए। बांके बिहारी का कॉरिडोर बनना चाहिए । धीरेंद्र शास्त्री ने कृष्ण जन्मभूमि और मस्जिद विवाद में कहा कि हम पूरी तरह से कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में हैं साथ ही उन्होंने दावा किया कि आगरा की जामा मस्जिद में श्री कृष्ण की प्रतिमा दबी है,जो कि जल्द निकलकर सामने आएगीण्
कृष्ण जन्मभूमि का इंतजार जल्द ही खत्म होगा . धीरेंद्र शास्त्री ने बांके बिहारी के कॉरिडोर बनाने के पक्ष में कहा कि इस कॉरिडोर को जल्द बनना चाहिएण् ये शिवलिंग पूजा भी उसी के लिए की जा रही हैण् उन्होंने कहा कि ये यज्ञ भी इसलिए किया जा रहा है कि भगवान राम की तरह कृष्ण कन्हैया जल्द बाहर निकलकर आएं जिससे सबकी आंखें खुल जाएं धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अब सनातन धर्म के लोग जागरूक हो रहे हैंए जल्द ही सब कुछ ठीक होगा और कृष्ण जन्मभूमि का इंतजार खत्म होगाण्