आगामी चुनावो की तैयारियों में जुटी राजनीति पार्टियां,, बूथ लेवल पर जितना संगठन मजबूत होगा उतनी ही बड़ी जीत होगी-कमलनाथ
राजनीतिक मंच पर नए पुराने कलाकार आते है और अपना अपना अभिनय निभाते हैं।कभी वादे तो कभी इरादे से लोगो को लुभाने की कोशिश करते है कैसे भी कर एक बार मेरी सरकार बन जाए।ऐसा ही कुछ कछुआ खरगोश की दौड़ मप्र में भी बनती बिगड़ती सरकारे देखने को मिला। मप्र की राजनीति भी कुछ ऐसी है, जीता कोई ,जिया कोई और जलबे किसी और के।अब आने वाले समय में विधानसभा ,लोकसभा दोनो ही चुनाव की तैयारी में कांग्रेस भाजपा और अन्य पार्टिया जुट गई है।
मकड़ाई समाचार भोपाल । राजनीतिक मंच पर नए पुराने कलाकार आते है और अपना अपना अभिनय निभाते हैं।कभी वादे तो कभी इरादे से लोगो को लुभाने की कोशिश करते है कैसे भी कर एक बार मेरी सरकार बन जाए।ऐसा ही कुछ कछुआ खरगोश की दौड़ मप्र में भी बनती बिगड़ती सरकारे देखने को मिला। मप्र की राजनीति भी कुछ ऐसी ही है जीता कोई जिया कोई और जलबे किसी और के।अब आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा दोनो ही चुनाव की तैयारी में कांग्रेस भाजपा और अन्य पार्टिया जुट गई है। गुजरात चुनाव के बाद सभी पार्टिया 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां मे जुटी है। अगामी 2024 में भी लोकसभा चुनाव होने है| जिसमें भाजपा की ओर से पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी ही है अन्य कोई विकल्प नही वहीं कांग्रेस की ओर से कई विकल्प है और राहुल गांधी भी एक ही विकल्प है। अब सीधे कह सकते है|प्रधानमंत्री के दावेदार की दौड़ नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी सीधे टकरायेंगे ये सिर्फ संभावनाएं है। कमलनाथ का अपना प्रभाव है कांग्रेस आलाकमान ने उन्हे मप्र सीएम की जिम्मेदारी भी सौंपी थी।वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष भी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मीडिया में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक ‘अनधिकृत सर्वेक्षण’ रिपोर्ट आ रही है। पार्टी ने कोई सर्वेक्षण नहीं कराया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वह किसी भी आधारहीन अटकलों पर विश्वास न करें और प्रत्येक बूथ पर पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने प्रयास जारी रखें।हमें अपने बूथों को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। हम अपने संगठन को जितना मजबूत करेंगे,लोकसभा ,विधानसभा चुनाव में हमें उतनी ही बड़ी जीत मिलेगी।