ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

आज फिर 16 नए पॉजिटिव, 7 दिन में 105 केस, CM बोले-सरकार की पूरी तैयारी

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो गई है।आज 7 दिसंबर 2021 को 16 नए पॉजिटिव मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 140  और संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत हो गई है। राहत की खबर ये है कि 13 स्वस्थ होकर घर लौटे और रिकवरी रेट 98% से ज्यादा बना हुआ है। इसमें अकेले इंदौर में 8 पॉजिटिव आए है।

आज मीडिया को जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए केस आए हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं।वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 140 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है और पूरी कोशिश है कि तीसरी लहर को नहीं आने दें।

नए केसों में इंदौर में 8, भोपाल में 6 और जबलपुर में 2 मिले है। भोपाल में 70 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।शहर में अब तक 1 लाख 23 हजार 740 लोगों कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 22 हजार 666 ठीक हो चुके हैं। पिछले 7 दिनों में 109 संक्रमित मिले।वही पिछले 24 घंटे में इंदौर में ओमिक्रॉन की आशंका के बीच कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।वही जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद प्रशासन और बारातियों में हड़कंप मच गया है।

- Install Android App -

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी की गई है। जहाँ परस्पर दूरी और मास्क के उपयोग की सावधानियों को सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं वैक्सीनेशन के माध्यम से संपूर्ण आबादी को सुरक्षा चक्र देने का कार्य तत्परता और प्राथमिकता से किया जा रहा है। प्रदेश में पात्र आबादी में से 93% को पहला डोज और 70% को दूसरा डोज लग गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को दिसम्बर माह में वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य है। हर हाल में लहर को रोकना है। यदि लहर आ भी जाए तो इससे मुकाबले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

7 दिन में 105 नए केस

दिसंबर के आंकड़ों की बात करें तो 1 दिसंबर को 17, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17 और आज 7 दिसंबर 2021 को को 16 नए केस मिले है। वही नवंबर में भी 300 से ज्यादा केस मिले थे। पिछले 19 दिनों की बात करें तो MP में 288, अकेले भोपाल में 129 और इंदौर में 100 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 266 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 597 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है।