ब्रेकिंग
हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन... युवक ने सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ आकर की आत्महत्या: 20 वर्षीय युवक ने मरने से पहले कहा- किसी से कोई प्या... शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह

आज ही शुरु कर दें ये Best Business, दिवाली तक हो जाएगी लाखों की कमाई, लागत है बिल्कुल कम, जानें

Festivals Business Idea : अगर आप तंग आकर नौकरी छोड़ चुके हैं और कमाई करने का साधन खोज रहे हैं। तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें ये प्योहार का सीजन चल रहा है। इस सीजन में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इसके साथ इन बिजनेस की खास बात ये भी है आप पार्टटाइम भी कर सकते हैं। दिवाली, दशहरा और नवरात्रि जैसे त्योहारों में इन चीजों की जरुरत होती है।

दो महीनों में होगी ताबड़तोड़ कमाई

किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट मार्केट में मांग को करना बेहद जरुरी है। भारत देश त्योहारों वाला देश माना जाता है। साल के 12 महीनों में कोई न कोई त्योहार होता ही है। बहराल आने वाले दो महीनों की बात करें तो नवरात्रि, दशहरा, दिवाली, छठपूजा, जैसे त्योहार आने वाले हैं। इस दौरान जहां पूजा हवन आदि कि सामग्री की मांग रहती है। नही इलेक्ट्रिक लाइट्स, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स से लेकर मिट्टी के दिए तक की मांग रहती है। इसका अर्थ है कि इन प्रोडक्ट का बिजनेस आपको 2 महीने में ही बंपर लाभ दिला सकता है।

ये हैं कुछ बिजनेस

- Install Android App -

आपको बता दें नवरात्रि आने वाली है और इस त्योहार में पूजा के सामन का बिजनेस होता है। ऐसे में यदि आप ये बिजनेस शुरु करते हैं तो फिर इसका लाभ हो सकता है। केवल नवरात्रि पर ही नहीं बल्कि पूजा सामग्री की मांग बनी रहती है। दरअसल देश में खासतौर पर सभी घरों में पूजा पाठ किया जाता है और इसमें उपयोग होने वाले प्रोडक्ट दैसे धूप, अगबत्ती सहित चीजों की मांग रहती है। इसमें कम लागत पर बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 5 हजाार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये लगानें होंगे और इस निवेश के द्वारा आप हर रोज 2 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

दिवाली के मौके पर घर हो या फिर दुकान हो फिर कोई सरकारी इमारत सभी रंगीन लाइट ले जगमग होती है। इस सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट पर सजावटी लाइट्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से थोक मार्केट से रेडिमेड लाइस्टस को खरीद सकते हैं। अपने पास की मार्केट में रिटेल में सेलिंग भी कर सकते हैं। इस पर आपको मार्जिन मिलता है। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा भी अपने प्रोडक्ट की सेल कर सकते हैं।

Festivals Business Idea

वहीं दिवाली में लोग अपने घरों में लाइट्स लगवाते हैं। अगर किसी ने अपने घर में डेकोरेशन या फिर जगमगाती हुई झालरे नहीं लगवाई हैं तो वह डेकोरेशन करने वाले से कॉन्टैक्ट करते हैं। इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट को आप अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा खुद को तैयार कर सकते हैं। या फिर इन्हें भी आप थोक मार्केट से खरीदारी कर सकते हैं। जिससे कि अच्छा मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं। दिवाली तक तो डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की मांग रहती है, इसके बाद भी लोग अक्सर अपने घरों को संजाने के लिए इन प्रोडक्ट की मांग करते हैं।