आदिवासी वेश भूषा के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर बीमारियों के बारे में जानकारी पहुंचा रहा स्वास्थ्य विभाग
भावेश सिंगाड़ मकड़ाई समाचार झाबुआ/रानापुर। ग्राम पंचायत ढोलियावड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर दस्तक अभियान अंतर्गत आदिवासी वेशभूषा एवं क्षेत्रीय भीली भाषा में नाटक के माध्यम से गांव-गांव घर-घर संदेश इस प्रकार से जागरूक कर रहा है स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण लोगों की वेशभूषा में बीमारियों से बचने के उपाय बता रहे हैं, क्योंकि आदिवासी क्षेत्रों में लोग साक्षर नहीं होने के कारण वह बीमारियों के बारे में बहुत ही कम जानते हैं, उनको बिमारी से कैसे बचना है और यह कोई अता पता नहीं होने के कारण, ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां बहुत तेजी से फैलती हैं, इसकी रोक थाम करने हेतु, स्वास्थ्य विभाग अपने अलग ही अंदाज में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बीमारियों से बचने के उपाय बता रहे हैं।