आप नेता आनन्द जाट ने कॄषिमंत्री की बोगस कम्पनियों की ईडी और सीबीआई नईदिल्ली को शिकायत की ! – कॄषिमंत्री ने किया आप नेता पर 100 करोड़ का मानहानि का दावा !
हरदा : आप नेता आनन्द जाट ने कॄषिमंत्री की बोगस कंपनियों की शिकायत ईडी और सीबीआई दफ्तर में आज की। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में ईडी और सीबीआई को शिकायत सौंपने की सम्बंधित विभाग की सील पत्र पर चस्पा की गई है।
मालूम हो, विगत दिनों कॄषिमंत्री द्वारा आप नेता आनन्द जाट पर सोशल मीडिया में आरोप की पोस्ट के चलते 100 करोड़ का मानहानि का दावा किया गया था । आनन्द जाट इस मामले में न तो नोटिस का जवाब दे पाए न ही कोर्ट में उपस्थित हो पाए। नतीजतन उनके विरुद्ध जिला प्रधान न्यायालय द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई कर कॄषिमंत्री दावा स्वीकार कर लिया गया।
आनन्द जाट ने कॄषिमंत्री की बोगस कंपनियों द्वारा हवाला करने का जिक्र करते हुए इन कंपनियों के माध्यम से काले धन को सफेद किये जाने की शिकायत की ।
चुनाव के नजदीक होने, भाजपा द्वारा विधायक प्रत्याशी की घोषणा न होने के बीच इन मामलों ने सियासी हलकों में गहमागहमी बढ़ा दी है। इधर हरदा से पूर्व नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन की दावेदारी ने पहले ही समीकरण बिगड़ के रखें। हालांकि अभी लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। देखना है कॄषिमंत्री कैसे इन झंझावातों से निपटते हैं और आप नेता कैसे अपने आरोपों को कोर्ट में सिद्ध कर कार्रवाई का सामना करने से खुद को बचा पाते हैं।
क्या है आनन्द का शिकायत पत्र –
प्रति,
श्रीमान प्रवर्तन निर्देशक प्रवर्तन निर्देशालय, नईदिल्ली
विषय : शैल कंपनियों द्वारा हजारों करोड़ का हवाला किए जाने बाबत सूचना पत्र।
महोदय जी.
में आनंद जाट, निवासी ग्राम कड़ौला उबारी, तहसील हरदा जिला हरदा (मध्य प्रदेश) का निवासी हूँ। पेशे से शिक्षक हूँ। और एक सतर्क नागरिक होने बाबत आपको सूचना देना चाहता हूं कि हमारे यहाँ 3 बोगस और शैल कंपनियां चलती है। जिनका नाम है अमृता फर्टिलाइजर LLP. प्रत्युषा फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी, दिव्यांका टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी। ये कंपनियां हजारों करोड़ का हवाला करती हैं। ये कंपनियों जिन कार्यों के लिए पंजीकृत की गई हैं। वे कार्य बिल्कुल नहीं करती हैं। जबकि डॉक्यूमेंट पर उत्पादन भी दिखाया जा रहा है। अर्थात window dressing की जा रही है। लेकिन आप जांच कीजिए ये कंपनियां पूरी तरह से फर्जी हैं। ये काले पैसे को सफेद करने का कार्य कर रही हैं। सूचना यह भी है कि इन कंपनियों के मालिक Tax Heaven देशों में पैसा भिजवा रहे हैं। इन कंपनियों के द्वारा कमाया गया सारा पैसा अवैध व्यापार से कमाया गया है। इसमें अधिकांश पूंजी में सरकारी धन का भी हेर फेर किया गया है। जो कि अनेक किसानों के हक का पैसा है. किसान कल्याणकारी योजनाओं का पैसा है।
इन कंपनियों की डिटेल इस प्रकार है-
1. Amrita Fertilizer LLP/ABZ-8094
Director Name-
((1) Sundeep Patel
DIN Number 09087016
(2) Bhupendra Singh choudhary
DIN Number 02283573 (3) Mukesh Kumar Gareed
DIN Number 08903834 RECEIVED यह कंपनी बनाई तो गई है रासायनिक खाद के उत्पादन के लिए लेकिन यह कंपनी रासायनिक खाद की कालाबाजारी करती है। जिस वजह से मध्य प्रदेश के किसानों को रासायनिक खाद की कमी का हमेशा सामना करना पड़ता है।
2. Divyanka techno solutions pvt LTD Company number: 011159
CIN/LLPIN/FCRN: U25209UR2020PTC011159 जिसके Director and signatures हैं: Yashwant patel and Sudeep Patel
यह कंपनी GST में भारी गड़बड़ी कर रही है एवं नाममात्र के लिए उत्पादन इकाई लगा रखी है। वास्तव में यह कंपनी भी काले धन को सफेद करने का कार्य करती है।