मकड़ाई समाचार हंडिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-135,हरदा के आदेशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने,कटाने,व संशोधन करने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चल रहा है। सुपरवाइजर एवं हंडिया आरआई संतोष पथोरिया ने बताया कि दिनाँक 12,13,19,20 दिसंबर,2020 को इस बाबत विशेष शिविर लगाकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर बैठकर यह कार्य किया जा है। इसके अलावा हर बीएलओ को एक बीएलओ रजिस्टर भी दिया गया है,जिसमें उनकों हर मतदाता की प्रविष्टि की डोर टू डोर जाकर शुद्धि की जांच करना है। तथा मतदान केंद्र में सम्मिलित सभी ग्रामों में ऐसे नवीन मतदाता योग महिला/पुरुष को चिन्हित कर सूची तैयार करना जो अहर्ता दिनाँक 01 जनवरी,2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं और उनके फार्म नम्बर 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कार्यवाही करना है। साथ ही ऐसे मतदाता जो फ़ौत हो गए हैं या स्थायी रूप से गांव छोडकर अन्यंत्र चले गए जो अब गांव में नहीं रहते हैं उनकें फार्म नम्बर 7 भरकर नाम विलोपित करना है।एवं जिन मतदाताओं की प्रविष्टि में कोई सुधार करना है उसके लिए फार्म नम्बर 8 भरकर संशोधन करना है और जिन मतदाताओं को एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह नाम जुड़वाना या है उनकें लिए फार्म नम्बर 8A भरकर कार्यवाही की जा रही है। पथोरिया ने बताया कि आप भी इस मुहिम मे एक जिम्मेदार पालक/नागरिक होने के नाते अपने आवश्यक अहर्ता रखने वाले बच्चों के नाम मतदाता सूची में अपने बीएलओ से मिलकर अनिवार्य रूप से जुड़वाए। ताकि वो भी आने वाले चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।साथ आप अपने आस पडौस में रहने वाले आवश्यक अहर्ता रखने पात्र बच्चों व व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करें। नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में जन्मतिथि हेतु बोर्ड क्लास की अंकसूची, निवास/पता हेतु आधार कार्ड/राशनकार्ड व अगर पूर्व से अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में जुड़ा हुआ है तो उनकें मतदाता पहचान पत्र की कॉपी व नाम जुड़वाने वाले की दो रंगीन पासपोर्ट फोटो बीएलओ को देना अनिवार्य है। पथोरिया ने अपने पुत्र हर्ष पथोरिया का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु उनकें निवास झेत्र,मतदान केंद्र क्रमांक 81,वार्ड नम्बर 32,शहीद दीपसिंह चौहान,वृंदावन नगर,हरदा की बीएलओ सीमा सोनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से फार्म नम्बर 6 भरवाया। जिससे हर्ष पाथोरिया भी भावी मतदाता बनकर आने वाले चुनावों में अपना मताधिकार का उपयोग कर सकें।इस मौके पर मतदान केंद्र क्रमांक 80 की बीएलओ सपना शर्मा एवं मतदान केंद्र क्रमांक 82 की बीएलओ वविता सिसोदिया भी मौजूद रहीं।
ब्रेकिंग