मनावर पवन प्रजापत
मनावर विधानसभा क्षेत्र के बाकानेर में
आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेश एवं धार जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र मूवेल के मार्गदर्शन में आज 5 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय उमरबन स्थित बस स्टैंड पर कार्यक्रम अतिथि जनपद अध्यक्ष लाला विभोर वास्केल, जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र भवेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल, सरपंच रीना सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि दशरथ सिंगार, लाल सिंह पटेल एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेंद्र धार्वे के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आयुष मेले में ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द, चर्म रोग, दमा, स्त्री रोग, माइग्रेन जैसे रोगों के 678 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया। शिविर में आयुष एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रीना तोमर, कैलाश चौहान, डोंगर बर्मन, रूपेश मालवीय थे।
आयुष ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ उमेश मुजाल्दा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में स्वास्थ्य केंद्र द्वारा वैक्सीनेशन भी किया गया।