ब्रेकिंग
भोपाल: पराली जलाने पर दो महीने का प्रतिबंध, आदेश उल्लंघन पर होगी FIR झारखंड में अबुआ आवास योजना में 2.91 लाख आवास को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित: जानिए पूरा शेड्यूल आज का सोने-चांदी का रेट: जानिए सभी राज्यों के नए दाम Today Gold Rate हरदा: जिले की बार्डर पर बसे अंतिम गांव के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर, आजादी के बाद आज तक नहीं... ग्रेपलिंग कुश्ती में देश का मान बढ़ाएगी हरदा की बेटी वेदांश गौर, पिता भी है पहलवान! रूस में भारत का ... सिराली: ग्राम आरया में रोजगार मेला आज लगेगा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की सीमा के अंतिम ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्राम राता... MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्...

आयोग के निर्देश की उड़ी धज्जियां, भाजपा पदाधिकारी ने मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाकर मतदान के बाद ईवीएम की तस्वीर बीजेपी आईटी सेल ग्रुप में की वायरल, कांग्रेस ने की शिकायत !

हरदा। मतदान के दिन हरदा ज़िला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 22 के  बूथ क्रमांक 121 पर आयोग के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गयी।  कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत भी की। शिकायत के अनुसार भाजपा के दिलावर खान  न सिर्फ मतदान केंद्र में अपना मोबाइल लेकर गए बल्कि भाजपा को वोट करने के बाद उन्होंने ईवीएम मशीन की तस्वीर भी ली।  तस्वीर को बाहर आकर उन्होंने भाजपा आईटी सेल व्हाट्सएप्प ग्रुप में पोस्ट भी किया।

कांग्रेस ने कहा कि भूतपूर्व पार्षद दिलावर खान जिनकी मतदाता पर्ची क्रमांक 706, ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में मोबाइल को मतदान करने के दौरान साथ रखा और मतदान उपरांत भाजपा निशान की लाल बत्ती जली हुई तस्वीर भी खींची। इस तस्वीर को भाजपा के ग्रुप में वायरल किया।  कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक इस तस्वीर के द्वारा दिलावर ने भाजपा को वोट कर बाहर तस्वीर दिखाके अन्य को मोबाइल लेजाकर वोटिंग  करके तस्वीर लाकर दिखाने और धन दिलाने का लालच दिया।

मालूम हो, दिलावर खान अधिवक्ता होने के साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष भी हैं और पूर्व में पार्षद रह चुके हैं।

कांग्रेस ने शिकायत मेल, भाजपा आईटी सेल ग्रुप में पोस्ट तस्वीर, 17 नवम्बर 2023 को दोपहर 2 बजके 15 मिनिट पर मेल द्वारा आयोग को शिकायत की। कांग्रेस प्रत्याशी आरके दोगने की मेल आईडी से उनके अभिकर्ता संजय जैन ने शिकायत भेजी ।

- Install Android App -

क्या है नियम –

निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान केंद्र के 100 मीटर क्षेत्र में सिर्फ अधिकृत चुनाव स्टाफ और पुलिस अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति है। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल, कार्डलेस, वायरलेस या अन्य उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

क्या है शिकायत –

प्रति.

श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला हरदा

विषय: विधानसभा 135 के वार्ड नंबर 22 के संबंध में 1

हरदा विधानसभा 135 के बूथ क्र 121 वार्ड नंबर 22 के भूतपूर्व पार्षद दिलावर खान मतदाता क्र 706, बीजेपी आईटी सेल के ग्रुप में EVM मशीन का फोटो डाला है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है यह संकेत मिल रहा है यह इसी तरह की फोटो बाहर भी दिख रहा है वह एक फोटो भेजा है जिसमें भूतपूर्व पार्षद दिलावर खान जिन्हें मशीन की फोटो लाकर डाली है यह इस बात का संकेत है कि बूथ के अंदर आमजन मोबाइल लेकर जा रहे हैं और वोट डालकर बाहर निकाल कर लोगों को दिखा रहे हैं और इस बात के लिए उन्हें तैयार कर रहे हैं कि आप भी फोटो खींचकर लेकर आइये और उसके बदले में हम आपको धन रुपया देंगे इस तरह की हरकतें आदर्श आचार संहिता का खुलेआम करने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अपेक्षित 1 जिससे हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से बिना कोई लालच लोभ के करें।

अतः तुरंत मोबाइल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए हरदा विधानसभा 135 के हंडिया क्षेत्र में यह घटनाएं सुबह 7:00 से चालू हो गई है।

संजय कमल चंद जैन
अभिकर्ता
रामकिशोर दोगने  हरदा

कॉल रिसीव नहीं किया, मेसेज का जवाब भी न आया –
कांग्रेस की इस शिकायत के सम्बंध में मकड़ाई एक्सप्रेस द्वारा प्रेक्षक महोदय, कलेक्टर हरदा, अपर कलेक्टर से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन कॉल रिसीव न हो पाई। व्हाट्सएप्प पर शिकायत को लेकर मैसेज भी किया । जवाब अप्राप्त रहा।