ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

इंदौर के टीआइ का जलवा, 54 साल में बने चैंपियन आफ चैंपियन

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर में पदस्थ थाना प्रभारी तहजीब काजी ने 54 साल की उम्र में भी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीती। अपने से आधी उम्र के बाडी बिल्डर के बीच स्टेज पर पहुंचे टीआइ को देख लोग सीटी बजाने लगे। टीआइ मास्टर (सीनियर) ग्रुप में प्रथम स्थान और प्रतियोगिता में चैंपियन आफ चैंपियन से नवाजे गए।

संयोगितागंज थाना टीआइ तहजीब काजी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। शनिवार शाम वे इलाके का भ्रमण कर रहे थे तो नेहरू स्टेडियम में बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता देखी। ट्रेनर रवि ने कहा कि आप की फिटनेस तो काफी बेहतर है। उस वक्त प्रतियोगिता शुरू होने में समय था। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काजी ने 500 रुपये जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया। जैसे ही काजी स्टेज पर पहुंचे, उनके समर्थन मे तालियां और सीटी बजने लगी। काजी ने शरीर साधकों के बीच अपने शरीर के कट्स बताए। उन्हें दो आवार्ड मिले। सीनियर में उन्हें मास्टर और पूरी प्रतियोगिता में चैंपियन आफ चैंपियन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रतियोगिता में 19 साल से लेकर 55 साल तक के बा़डी बिल्डर ने भाग लिया था।

- Install Android App -

1999 से एक रफ्तार से दौड़ रहे टीआइ काजी

टीआइ तहजीब काजी 1999 बैच के हैं। एसआइ से भर्ती हुए टीआइ ने 1999 में पांच मिनट में 1500 मीटर की दौड़ पूरी की थी। 54 साल की उम्र में भी उनकी दौड़ की रफ्तार बरकरार है। काजी इसके पहले एमआइजी और विजय नगर थाना में पदस्थ रहे हैं। यहां तो वे बीआरटीएस पर ही दौड़ लगाते थे। संयोगितागंज थाना जाने के बाद उन्होंने थाना परिसर में जिम बना लिया। स्टाफ को भी नियमित फिट रहने की सीख देते हैं। वे रोजाना एक घंटा वर्कआउट करते हैं। 40 मिनट वर्जिश और 20 मिनट तक नेहरू स्टेडियम में दौड़ते हैं।