मकड़ाई समाचार इंदौर | शहर में कोरोना की रफ्तार और तेज होने के साथ ही सख्ती भी तेज होती जा रही है| हालात को काबू में करने के लिए शहर में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए सख्ती शुरू कर दी गई है| इसके बावजूद भी शहर में कई प्रतिष्ठान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं| निगम की टीम ने बुधवार रात को होटल मदनी, श्रीलीला, गणेश कैप मार्ट, पोरवाल ड्रेसेस, महादेव रेस्टोरेंट और प्लस फिटनेस सेंटर को सील कर दिया. इसी तरह शहर भर में मास्क नहीं लगाने वाले 1980 लोगों के विरुद्ध स्पॉट फाइन कर तीन लाख 48 हजार रुपए से अधिक वसूल किए, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर निगम, सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों में स्थित दुकान/संस्थानों में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर संस्थानों व दुकानों पर सील करने की कार्रवाई की. एडिशनल कमिश्नर देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है| पहले सभी को समझाया और जो नहीं मान रहा है उन्हें दंडित कर रहे हैं|
ब्रेकिंग