ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

इंस्टाग्राम रील को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट, चाकू मारकर युवक की हत्या

गंतो को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी दी

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में एक साल पहले बनाए गए इंस्टाग्राम रील को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई। पल्हरी क्रॉसिंग के पास 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

- Install Android App -

इस मामले को लेकर पीड़ित शुगंतो शर्मा ने पहले एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे दूसरे गुट के अन्य सदस्यों से कथित रूप से धमकी भरे फोन आए, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में उसकी पिटाई भी की थी। मामले के मुख्य आरोपियों में से एक को हिरासत में लेने वाली पुलिस ने कहा कि शुगंतो के परिवार ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनके साथ उनका एक साल पुराना विवाद था।

पुलिस अधिकारी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि, शुगंतो के भाई सौरभ ने पुलिस को सूचित किया था कि शुगंतो को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, क्योंकि उसने अमन और सलीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इस साल जनवरी में आरोप पत्र दायर किया गया था। हालांकि आरोपी, जो जमानत पर बाहर थे, फिर शुगंतो को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी दी। इसके बाद दोनों गुट के लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा भी हुआ। आपसी लड़ाई बढ़ गई और शुगंतो को चाकू मार दिया गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।