मकड़ाई समाचार इटारसी। बुधवार सुबह लभगभ 9:30 बजे रिसीविंग यार्ड इटारसी में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां कोयले से भरी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। कैरिज एंड वेगन स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल एवं गौरव पंथी ने जब मालगाड़ी को डगमगाते देखा और पटरी पर पहियों के घर्षण की अजीब-सी आवाज सुनी तो उन्होंने लंबी दौड़ लगाकर ट्रेन रुकवाई। गनीमत रही कि उस वक्त मालगाड़ी ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी, जिससे ब्रेक लगाने पर समय रहते उसके पहिए थम गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना का लाइव वीडियो भी आया है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है। हालांकि इसकी वजह से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।
ब्रेकिंग