ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

उद्यानिकी विभाग की टीम ने खराब हुई मिर्च फसल का किया निरीक्षण 

सुनील पटल्या बेड़िया। क्षेत्र में अति बारिश से मिर्च की फसल खराब होकर पूरी तरह से सूखकर काठी बन गई है। लाखो रुपये का खर्च करने के बाद भी मिर्च की फसल नही बच पाई है। बेड़िया के किसान अनिल गुर्जर, रेवाराम गुर्जर, लीलाधर पटेल ने बताया कि मंहगे किस्म के बीज से लेकर कीटनाशक दवाईयो का भी पूरी तरह से उपयोग करने के बाद मिर्च सुख गई है। इसको लेकर राजस्व विभाग व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को खराब हुई मिर्च की फसल से अवगत कराया था। शनिवार को उद्यानिकी विभाग के एसएचडीओ गोविंद पटेल व सचिन वास्कले द्वारा बेड़िया के किसानों के खेतों में निरीक्षण करने पहुचे। जिन किसानों की मिर्च खराब हुई उनके नाम लिखे।  श्री पटेल ने बताया कि खराब हुई मिर्च की फसल को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। वही किसानों से कहा कि प्रति वर्ष फसल बदलकर खेती करे।   किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पहले ही कर्ज लेकर मिर्च की बोवनी की थी लेकिन मिर्च की फसल खराब होने से ओर कर्ज में डूबते चले जायेंगे। किसानों की मांग है कि शासन प्रशासन संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कराए ताकि खराब फसल का उचित मुआवजा मिल सके। उद्यानिकी विभाग के एसएचडीओ गोविंद पटेल ने बताया कि इस वर्ष बडवाह ब्लाक में करीब 4 हजार हेक्टेयर में मिर्च लगी है।