मकड़ाई समाचार हरदा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में कक्षा 6 वी एवं 9 वी में प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित की गई थी, जो आगामी 31 जुलाई 2021 शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में आयोजित होगी।
जिन विद्यार्थियों द्वारा इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किया गया है वे अपने ऑनलाईन प्रवेश पत्र किसी भी कम्प्यूटर या कियोस्क सेंटर से डाउनलोड कर निर्धारित तारीख को आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हेतु उपस्थित रहें। परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने पर विशिष्ट संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
प्रवेश परीक्षा का शनिवार 31 जुलाई 2021 को दो पालियों में कक्षा 6 वी हेतु प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं कक्षा 9 वी हेतु दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी।