ब्रेकिंग
Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी

एक अगस्त को देश के 1 लाख विद्यालयों में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आव्हान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आने वाली 1 अगस्त को देश के 1 लाख विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जावेगा।इसी तारतम्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महत्वपूर्ण घटक  मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा भी 21000 विद्यालयों में यह क्रम संपन्न किया जावेगा। खरगोन जिले में इस आयोजन के लिए 1100 विद्यालय चिन्हित किये गए है।
  उक्त जानकारी देते हुवे इस आयोजन के ब्लॉक प्रभारी चरणजीत खन्ना ने बताया कि भारत माता के  पुजन व आरती के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारतीय सेना के सेवा निवृत्त सैनिकों का सम्मान भी किया जावेगा।

- Install Android App -

       कार्यक्रम के संयोजक छतरसिंह मंडलोई ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि विद्यार्थियो को राष्ट्र की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले जाने, माने एवं अनजाने क्रांतिकारियों के इतिहास से परिचित कराने एवं नोनिहालो के मन मष्तिष्क मे राष्ट्रीय चेतना एवं सांस्कृतिक मूल्यों का जागरण करना है। कार्यकारिणी सदस्य बाबुलाल इंगले ने इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि आजादी का अमृत पान कराने वाले क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को विद्यार्थियों में आरोपित करके ही राष्ट्र सेवा व राष्ट्र सुरक्षा के भाव से परिपूरित भावी पीढ़ी का निर्माण किया जा सकता है।
   म.प्र.शिक्षक संघ की तहसील इकाई के अध्यक्ष दिनेश बिर्ला ने आयोजन के स्वरुप पर प्रकाश डालते हुवे शिक्षको से सकारात्मक व रचनात्मक चिंतन के साथ इस आयोजन में सहभागिता का आव्हान किया। इस अवसर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सतीश इंगले ने इस आयोजन एवं शैक्षणिक गतिविधियो में हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर जिला इकाई के उपसचिव शिशिर देसाई, बेणीराम बिर्ला, वरिष्ठ व्यख्याता दिनेश मंडलोई सहित म.प्र.शिक्षक संघ की तहसील/ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री जगदीश शाह ने किया एवं आभार ब्लॉक इकाई अध्यक्ष महेंद्र सिंह कछवाए ने व्यक्त किया।