ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

एक परिवार को होमकोरोनटाइन किया।

रहटगांव– नगर के वार्ड नंबर 4 में बुधवार को कन्नौद से परिवार के तीन सदस्य आए थे उनके सहित पांच लोगों को सूचना पर 14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन किया गया एवं उनके घर और मोहल्ले को सेनेटराईज किया गया एवं स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी की जांच कराई गई। जानकारी के मुताबिक कैलाश पिता रामकरण एवं उनकी पत्नी और उनकी लड़की कन्नौद में लाकडाऊन के समय से थे एवं एसडीएम की परमिशन के बाद रहटगांव आए थे,सूचना पर पटवारी दिनेश चंद्र इवने, सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल ,सचिव लखनलाल बिलारे, सहायक सचिव रामकृष्ण बिलारे,ए एन एम ज्योति मौसिक,आशा कार्यकर्ता अनीता गौर,अख्तर बी सहित पुलिस विभाग का स्टाफ पहुंचा और परिवार वालों को घर में ही रहने की सलाह दी गई। एवं ग्राम पंचायत द्धारा तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया और परिवार की पूरी रोजमर्रा की व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत देखेगी। साथ ही घर के बाहर बो़र्ड और कोरेनटाइन होने वालों की संख्या भी लिखी एवं टीम उनपर पूरी तरह से नजर बनाएं रखेगी।