सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मुख्यालय के निर्देशानुसार इकाई एनटीपीसी खरगोन सेल्दा में सीआईएसएफ द्वारा गुरुवार को वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान सीआईएसएफ के बल सदस्यों एवं संरक्षिका ग्रुप के सदस्यों द्वारा सीआईएसफ केंपस में पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम मे उपकमांडेंट सम्राट रंगी, सहायक कमांडेंट बलजिंदरसिंह, संरक्षिका ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती लीना डिंगर, उपाध्यक्ष करमजीत कौर, कंपनी कमांडर एसके सूर्यवंशी, सीआईएसफ के अन्य बल सदस्यों एवं संरक्षिका सदस्यों आदि द्वारा पौधा रोपण किया गया। मालूम हो कि सहायक कमांडेड बलजिंदरसिंह द्वारा सीआईएसएफ केम्पस में पिछले दो सालों से सेकड़ो पौधे लगाए गए है ।
ब्रेकिंग