मकड़ाई समाचार इंदौर|बिग बॉस विजेता रैपर एमसी स्टैन उर्फ अलताफ शेख का शुक्रवार रात इंदौर में एक शो था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शो का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा रोकने के लिए मौके पर डंडे भी चलाए। इस दौरान स्टैन को अपना शो छोड़कर भागना पड़ा।दरअसल, लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक निजी होटल में एमसी स्टैन का प्रोग्राम था। करणी सेना ने स्टैन पर आरोप लगाया कि वे अपने रैप सांग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए करणी सेना ने आपत्ति जताई थी। करणी सेना ने आयोजक से पहले ही कहा था कि अगर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ तो विरोध करेंगे। एमसी स्टैन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे।
करणी सेना के कार्यकर्ता जब स्टेज पर पहुंचे तो गायक स्टैन वहां से भाग निकले। करणी सेना ने अपने अंदाज में विरोध जताया। सूचना के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को हटाने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया। बता दें कि एमसी स्टैन उर्फ अलताफ शेख के कई कार्यक्रम हिंदू संगठन के विरोध के चलते कई बार निरस्त हुए हैं।