एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थी 25 जून को डॉ. बी.आर. अम्बेडर उत्कृष्ट विद्यालय में जमा कर सकेंगे उत्तर पुस्तिका
मकड़ाई समाचार हरदा। प्राचार्य शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय हरदा डॉ. प्रभा सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2020-21 में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में नियमित तथा स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों हेतु ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने की व्यवस्था 25 जून 2021 के लिये डॉ. बी. आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय, हरदा में की गई है। विद्यार्थी 25 जून को निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर सकेंगे।