SBI Internet Banking : भारत में जब बड़े बैंकों की बात होती है तो सबसे पहले एसबीआई का जिक्र आता है, क्योंकि देश के सभी राज्यों में इसकी ब्रांच चल रही हैं। एसबीआई की ओर से खाताधारकों को जबरदस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। ग्राहकों को खुश रखने के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान्स के भी अपडेट देता रहता है, जिसका असर जमीन पर भी देखने को मिलता है।
SBI Internet Banking
इस बीच एसबीआई ने अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। दरअसल, बैंक के खाताधारकों को कुछ देर के लिए इंटरनेट बैंकि सेवा ठप रहेगी, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वैसे योनो ऐप के माध्यम से सेवा उपलब्ध होगी या नहीं, यह जानना आपके लिए बहुत ही रूरी है। इसके साथ ही एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी मुहैया कर दी है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
जानिए कब सेवा रहेगी बंद
अगर आपका अकाउंट एसबीआई में ओपन है तो फिर एसबीआई की सेवा के बारे में जान लें, कभी आप परेशानियों को सामना करें। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन की सेवाएं शेड्यूल एक्वटिविटी की वजह से 14.10.2023 को 00:40 बजे से 02:10 बजे के बीच नहीं मिलेगी, जिससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।
हालांकि, बेसिक सर्विसेज के लिए कोई भी WhatsApp बैंकिंग सेवा का फायदा नहीं मिल सकेगा। इसके साथ ही सरकारी बैंक SBI ने अतिरिक्त सेफ्टी के लिए 365 दिनों के बाद मैनडेटरी प्रोफाइल पासवर्ड बदलावा शुरू किया गया है।
इससे खाताधारकों ने मोबाइल पर ‘SBI Secure OTP App’ इंस्टॉल कर दिया गया है। इतना ही नहीं पंजीकरण प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही उन्हें अब एसएमएस ओटीपी के बजाय ऐप पर OnlineSBI.com के लिए लॉगिन ओटीपी दिया जाएगा। वहीं, हमें टोल फ्री नंबर 18001234 और 18002100 पर कॉल करना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की ओर से बड़े स्तर पर ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। देश में लगभग सभी जिलों में एटीएम सुविधओं के साथ ब्रांच भी चल रही हैं। इतना ही नहीं जब सबसे सुरक्षित निवेश की बात होती है तो पहले एसबीआई का ही नाम लिया जाता है।