Mp News: ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर 12 वर्ग Km में बना पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट,मार्च के अंत तक बनने लगेगी 300 मेगावाट बिजली ।
मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बनने जा रहे तैरते हुए सोलर प्लांट का काम आखिरी चरण में है। ये सोलर प्लांट 12 वर्ग किलोमीटर में बनने जा रहा रहा है।उसके साथ ही 10000 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई की व्यवस्था भी की जा सकेगी,ये फ्लोटिंग सोलर प्लांट का आखरी चरण का काम बचा हुआ है।बताया जा रहा है की मार्च के अंत तक इससे 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा।
जाने पूरा प्लान –
सरकार का प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होना है पहले और दूसरे चरण को मिलाकर 600 मेगावाट बिजली उत्पादन का टारगेट है सरकार ने इसके लिए 5000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी। मार्च के अंत तक पहले चरण का काम पूरा होना है जिससे 278 मेगावाट बिजली बनेगी,लगभग 2 लाख 2 हजार सोलर प्लेटो का होना है इंस्टालेशन। ये सोलर प्लेट्स ओंकारेश्वर के नर्मदा नदी में किनारे पर बसे हुए अलग अलग गांव में हो रही है। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को तीन अलग अलग कंपनियों को में बांटा है। इसका निर्माण केंद्र सरकार की UMREPP योजना के तहत हो रहा है। पहले चरण के टेंडर में काम करने वाली कंपनी AMP एनर्जी ग्रीन सेवन लिमिटेड, नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड,और सतजल जल विकास निगम है। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के भी टेंडर हो चुके है। इस सोलर प्लांट द्वारा पैदा होने वाली बिजली मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) खरीदेगी।