कतिया विकास महासभा मध्यप्रदेश प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण एवं कार्यकारिणी का विस्तार कार्यक्रम हुआ संपन्न
हरदा। रविवार को स्थानीय यादव छात्रावास में कतिया समाज विकास महासभा के प्रांतीय कतिया समाज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें मध्य प्रदेश प्रांतीय कोर कमेटी के अध्यक्ष पीएस अग्निभोज सचिव डी के चौरे के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महेश कुल्हारे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सोहन बिल्लौरे सचिव सोहन उमरिया को शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता क समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामलाल बड़नेरे की गई जिसमें समाज के हजारों की तादाद में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए इस पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और कहां की शिक्षा सबसे अमूल्य है जो अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे समाज का विकास करेंगे जिसके बाद सभी लोगों ने अपने अपने वक्त विचार रखें उपस्थित समाज के लगभग बीस अध्यक्ष शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन राहुल सेजकर कार्यक्रम में उपस्थित बंसीलाल भैसारे जेके चोलकर रामगोपाल आठनेरे कतीया समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे कैलाश मंडलेकर जीआर चौरसिया मनोज नागले बंसीलाल ओंकार राम चौरे एडवोकेट तुकाराम बिलारे राजवंती लखौरे सुषमा बिल्लोरे उमा देवहारे अविनाश ओनकर युवा सदस्य अजय मंडलेकर तरुण झिंझोरे अर्जुन हुरमाले अनिल मल्हारे रवि ओनकर नितिन चोलकर योगेश बिलारे लालू प्रसाद ओनकर अनिल दूधे प्रवीण ओनकर गोलू भवरे सहित अन्य उपस्थित थे।