एक शाला एक परिसर में कन्या को कन्या में शामिल किया जावे एवं बालक को बालक शाला में
मकड़ाई समाचार रहटगांव। रहटगांव में शासकीय कन्या हाई स्कूल में शनिवार विधायक संजय शाह पहुँचे जहाँ पालकों ने विधायक शाह को ज्ञापन दिया कि कन्या हाई स्कूल को एल एन पी बालक शाला में शामिल कर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शाला एक परिसर बना दिया है। जो कि गलत है ,हमारी बालिकाओं को सिर्फ कन्या शाला में अध्ययन कराया जावे। शासन ने पूर्व में कन्या विद्यालय की स्थापना की है ताकि बालिकाएं स्वतंत्र होकर अध्यापन कार्य कर सकें।
किसी प्रकार का मानसिक दबाब न हो परंतु जिला शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्था को बदल दिया है। विधायक से पालकों ने विनती की है कि कन्या माध्यमिक शाला ओर कन्या हाइस्कूल को एक करके एक शाला एक परिसर बनाया जावे।ओर बालक माध्यमिक को बालक हायर सेकेंडरी शाला में शामिल कर एक शाला एक परिसर बनाया जावे। विधायक शाह ने पालकों से कहा कि कन्या शाला में सिर्फ कन्याएं ही अध्ययन करेंगी शीघ्र ही हम कार्यवाही करेंगे।