ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

कमिश्नर श्री माल सिंह ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की प्रगति का लिया जायजा

हरदा  /  संभाग आयुक्त नर्मदा पुरम संभाग श्री माल सिंह ने गुरुवार को हरदा जिले के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामों का दौरा कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सभी ग्रामीणों को उनकी पात्रता के अनुसार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। यह कार्यवाही उन्होंने इस माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री माल सिंह ने ग्राम गावासेन, नींबूढाना, लोधीढाना, केली, बोरपानी, टेमरूबहार व बोरी का दौरा किया। उन्होंने वहां संचालित शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली।

- Install Android App -

कमिश्नर श्री माल सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम गांवासेन में ग्राम पंचायत और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को मिलने वाले टेक होम राशन के संबंध में भी पूछताछ की तथा बच्चों के टीकाकरण के संबंध में कार्यकर्ता से जानकारी ली।
कमिश्नर श्री मालसिंह भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से पूछताछ की। कमिश्नर श्री मालसिंह ने ग्राम ढेकना में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड तैयार करने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आगामी  31 अक्टूबर तक सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने बोरपानी का आरोग्यम केंद्र देखा तथा आदिवासी बालक आश्रम बोरी का निरीक्षण किया तथा छात्रावास के बच्चों को मिलने वाले भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता की जानकारी ली।