हरदा : राजपूत समाज के वरिष्ठ सुखदेव सिंह जी हत्या के विरोध में करणी सेना हरदा में प्रताप टाकीज स्थित चौक पर कल 11 बजे चक्का जाम करेगी । करणी सेना ने दोषियों को शीघ्र फांसी देने की मांग की है।
क्या है करणी सेना की पोस्ट –
🚩राजा रामचंद्र की जय🚩
सर्व समाज, राजपूत समाज ओर हिंदुओ के लिए आवाज बुलंद करने वाले, हमारे दादा सुखदेव सिंह जी की कायराना हत्या कि गई है। पूरे देश में आरोपियों की गिरफ्तारी एवम एनकाउंटर की मांग हेतु प्रदर्शन किए जा रहे है। करणी सेना परिवार जिला हरदा आप सभी सर्व समाज के बंधुओ, सामाजिक संगठनों से निवेदन कर रहे है कि कल इस हत्या के खिलाफ *प्रताप टाकीज चौराहा हरदा* में चक्का जाम कर शीघ्र फांसी अथवा एनकाउंटर की मांग की जाएगी। आप सभी बंधु अधिक से अधिक संख्या में *सुबह 11 बजे हरदा* पधारे।
#करणी_सेना_परिवार_हरदा
#टीम_सुनील_सिंह_हरदा
#सर्व_समाज_हरदा